क्राइमहरिद्वार

नाबालिक के साथ छेड़छाड़ मामले में तथाकथित डॉक्टर गिरफ्तार।

ईलाज के लिए डॉक्टर के मेडिकल स्टोर पर गई थी नाबालिक।

बहादराबाद हरिद्वार

दिनांक 15.07.24 को थाना बहादराबाद क्षेत्र में निवासरत वादिया ने सूचना दी कि डा0 अब्दुल रहमान उर्फ अमन पुत्र बुन्दू हसन निवासी रहमतपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार हाल बेगमपुर बहादराबाद हरिद्वार के मेडिकल स्टोर पर वादिया की 13 वर्षीय नाबालिंक पुत्री का ईलाज के लिये डाक्टर के पास गई डाक्टर उपरोक्त द्वारा ईलाज करने के बहाने वादिया की नाबालिंक पुत्री के साथ अश्लील हरकत एवं छेड़खानी की गई। जिसके सम्बन्ध मे थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0- 309/24 धारा- 74,352 भारतीय न्याय संहिता 2023 व 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 कल्पना शर्मा के सुपुर्द की गयी।

मामला नाबालिक से जुड़े होने के कारण त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त डा0 अब्दुल रहमान को धर दबोचा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- डा0 अब्दुल रहमान उर्फ अमन पुत्र बुन्दू हसन निवासी रहमतपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार उम्र 30 वर्ष हाल बेगमपुर बहादराबाद हरिद्वार

Related Articles

Back to top button