लक्सर हरिद्वार
लक्सर क्षेत्र के बसेड़ी खादर में ग्रामीणो की शिकायत पर जांच करने के लिए लोकपाल मिथलेश तोमर अपनी टीम के साथ बसेड़ी खादर में पहुंची शिकायतकर्ता संदीप कुमार बसेड़ी ने आरोप लगाया था कि हमारे गांव बसेड़ी खादर में धरातल पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। जो भी कार्य किये जा रहे हैं वह मौके पर नहीं है ।
उन्होंने बताया मैंने पहले शिकायत लक्सर ब्लॉक में की थी ब्लॉक वालों ने मेरी शिकायत पर कोई जांच सही तरीके से नहीं कि तो मैंने उच्च अधिकारियों को ग्राम प्रधान की जांच के लिए पत्र दिया था मेरे पत्र पर जांच के लिए लोकपाल मिथिलेश तोमर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने मेरे द्वारा की गई शिकायत की धरातल पर जांच की वही ग्राम प्रधान फखरुद्दीन के द्वारा बताया गया कि हमारी चुनावी रंजीत चली आ रही है हमने जो भी काम किए हैं ।वह धरातल पर किए हैं हमने कोई ऐसा काम नहीं किया जो मौके पर ना हो उन्होंने कहा आज जो लोकपाल के साथ टीम आई थी और उन्होंने धरातल पर जांच की है जांच सही पाई गई है वहीं लोकपाल मिथिलेश तोमर के द्वारा बताया गया कि संदीप बसेड़ी की शिकायत पर जांच करने के लिए आए हैं धरातल पर जांच की जा रही है फायले देखकर आगे कुछ बता सकते हैं उससे पहले कुछ भी कहना संभव नहीं है।





