Homeहरिद्वार

सुभाष नगर के लोग गंदा पानी पीने को हुए मजबूर।

सुभाष नगर में जगह-जगह पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण लोग गंदा पानी पी रहे हैं जिससे इस क्षेत्र में बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।

सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार

सुभाष नगर में जगह-जगह पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं , जिससे घरों में गंदा पानी आता है और लोग इस गंदे पानी को पीने को मजबूर हैं ,जिससे इस क्षेत्र में कई लोग बीमार हो चुके हैं और प्रशासन व जल संस्थान इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

आपको बता दिन की इस क्षेत्र में पाइपलाइन  लगभग 20 साल पुरानी हो चुकी है और पाइपलाइन पुरानी होने के कारण गल चुकी हैं । जिस कारण जगह जगह से यहां लीकेज होती रहती है ,जिससे लोग परेशान हैं ।प्रशासन व जल संस्थान इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने भी प्रशासन व स्थानीय विधायक को इस बारे में बताया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। सरकार भी दावे कर रही है कि सभी लोगों को स्वच्छ जल पीने को मिलेगा फिर भी इस क्षेत्र में गंदा पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं और प्रशासन मुख्य दर्शन बना हुआ है।

इस क्षेत्र के जितेंद्र चौधरी ने जल संस्थान के अधिकारियों को लिखित शिकायत की वह इस प्रकार से है।

उप जिलाधिकारी महोदय मेरे चुनावी क्षेत्र नगर निगम वार्ड -45 सुभाष नगर गली न०A-14 के अन्तर्गत(1)सप्ताह से में गंदा पानी आने के कारण स्थानीय क्षेत्रवासियों को बिमारी से झूझना पड़ रहा जल संधान के अधिसाशी अभियंता विपीन चौहान को मेरे द्वारा फोन व वटसप के माध्यम से सूचना दे दी थी जल संधान के अधिसाशी अभियंता विपीन चौहान व कर्मचारी ने अभी तक गंदे पानी आने की सुध नहीं ली है ओर आज भी कितनी बार अधिशासी अभियंता विपीन चौहान को फोन किया लेकिन मेरी call receive nhi की । यदि जल संधान के अधिसाशी अभियंता विपीन चौहान व कर्मचारी की लापरवाही से गंदा पानी पीने से किसी भी क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य खराब हुआ तो जल संधान से संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता विपीन चौहान व कर्मचारी के खिलाफ खिलाफ उच्च अधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने का व मेरा आदरणीय उप जिलाधिकारी महोदय आपसे निवेदन है कि आप इस गंभीर समस्या को जल्द जल्द समाधान करने का कष्ट करे ।

🙏।।जितेन्द्र चौधरी पूर्व पार्षद प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी वार्ड- 45 तपोवन नगर निगम हरिद्वार।।🙏

Related Articles

Back to top button