Homeहरिद्वार

राज्य स्थापना दिवस उपलक्ष में जिलाधिकारी ने मेला अस्पताल पहुॅचकर मरीजों को फल वितरित किए।

हरिद्वार 08 नवम्बर, 2024-

राज्य स्थापना दिवस उपलक्ष में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मेला अस्पताल पहुॅचकर मरीजों को फल वितरित किए, उनका हाल-चाल जाना तथा मरीजों से चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। अवसर पर सीएमएस डॉ राजेश गुप्ता ने जिलाधिकारी को अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद रावली महादूद स्थित वरिश्ठ नागरिक गृह पहुॅचकर बुजुर्गों के साथ समय बिताया, उनका कुशलक्षेम पूछने के साथ ही फल का वितरण किये।

इस इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी टीएल मलेठा, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार, सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता, कॉर्डिनेटर सीपी शर्मा, सचिव संजू शर्मा, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button