Blog

लखनऊ के ‘ हम’ में दिखती है भारतीयता -राष्ट्रपति मुर्मू।

लखनऊ की जनता ने देश को दिया अदभुत प्रधानमंत्री व भारत रत्न ।

लखनऊ

शहर के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के 27वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिरकत किया।लखनऊवासियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने लखनऊ की तहज़ीब ओर अदब का ज़िक्र किया।उन्होंने कहा की लखनऊ के लोग मैं की जगह हम का प्रयोग करते है , जिससे अकेला होते हुए भी व्यक्ति अपने को समूह में जोड़े रखता है और राष्ट्र के परिप्रेक्ष्य में देखें तो यही भावना हमे भारतीय बनाती है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग धर्म, जाति, क्षेत्र, राज्य और आस्था के होने के बावजूद भी हमारी पहचान भारतीय ही तो है।अटल जी को स्मरण करते हुए उन्होंने कहा की लखनऊ की जनता ने जन प्रतिनिधि अटल जी के रूप में देश को एक अद्भुत प्रधानमंत्री व भारत रत्न प्रदान किया है।राष्ट्रपति जी के उद्बोधन को लखनऊवासियो ने अभिभावक की तरह सुना ,उद्बोधन को राष्ट्रपति जी ने जय भारत ,जय हिंद ,जय लखनऊ के साथ विराम दिया जो लखनऊ की जनता के दिल को छू गया।

लखनऊ के प्रतिष्ठित डिवाइन हार्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के 27 वें स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबाई पटेल , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्वलन से की। दीप प्रज्वलन के बाद राष्ट्रगान गाया गया फिर औपचारिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.ए के श्रीवास्तव ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। राज्यपाल आनंदीबेन ने देश व प्रदेश को स्वस्थ रखने के लिए लोगों के बेहतर स्वास्थ्य पर ज़ोर दिया,और इस संदर्भ में प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा लागू स्वास्थ योजनाओं का जिक्र किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ से अपना दिल का रिश्ता बताया।उन्होंने कहा की लखनऊ के विख्यात डॉ. ए के श्रीवास्तव के प्रतिष्ठित संस्थान डिवाइन हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी सेंटर का भी दिल से रिश्ता है और वो इस रिश्ते को बखूबी निभा रहे हैं।समारोह में संस्थान की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आभा श्रीवास्तव,मेडिकल निदेशक प्रो. वी एस नारायण, डॉ.अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ. श्रेया श्रीवास्तव सहित स्टाफ और छात्र छात्राओं के साथ शहर के कई गणमान्य भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button