क्राइमहरिद्वार

भेल फाउंड्री गेट के पास जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला एक शव।

हरिद्वार

आज दिनांक 20. 5.2024 को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति फाउंड्री गेट के पास जंगल में पेड़ से लटका हुआ है सूचाना पर मैं प्रभारी निरीक्षक मौके पर मय उप निरीक्षक वीरेंद्र रमोला व चेतक 21 के पहुंचे तो आम के पेड़ पर एक व्यक्ति लटका हुआ है जिसके गले में नायलॉन की रस्सी का फंदा बना है शब देखने में कई दिन पुराना है पूरे शरीर में कीड़े लगे हैं शव को उतारा गया तथा शिनाख्त का प्रयास किया गया तो शब के दाहिने हाथ में कलावा व कलाई पर अंग्रेजी, हिंदी में सौरभ लिखा हुआ है तथा बाएं हाथ की हथेली के पीछे ओम गुदा हुआ है शव की पहचान नहीं हो पाई है तथा पहचान का कोई अन्य वस्तु भी इसके पास बरामद नहीं हुई है शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी भिजवाया जा रहा है प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है ।हुलिया उम्र करीब 28-30 वर्ष ,कद 5’7″ | आसमानी रंग की शर्ट व नीली पेंट पहने है ।किसी थाने से संबधित हो तो थाना रानीपुर को सूचित करे।

 

Related Articles

Back to top button