सोशल मीडिया चुनौतियां एवं संभावनाएं ’’ विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।
मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन (शरद शर्मा)
मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के सभागार में पत्रकारिता एवं जनसंचार एवं बेसिक साइंस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ’’सोशल मीडिया चुनौतियां एवं संभावनाएं ’’ विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विकास भार्गव, विभाग प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, लक्ष्मी नगर उत्तर प्रदेश रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री विकास भार्गव, विभाग प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, लक्ष्मी नगर उत्तर प्रदेश, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा प्रेरणा मित्तल, डॉ पूजा तोमर विभागाध्यक्ष बेसिक साइंस तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष रवि गौतम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलीत कर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए विकास भार्गव, विभाग प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, लक्ष्मी नगर उत्तर प्रदेश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता और विचाराभिव्यक्ति को नया आयाम देने का पूरा श्रेय सोशल मीडिया को जाता है। इसी क्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आंतरिक ऊर्जा और विचारों की अभिव्यक्ति, सामाजिक पटल पर अपनी उपस्थिति को विस्तृत पटल प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जहां सकारात्मक पहलू हैं तो वहीं नकारात्मक पक्ष भी है। कई बार सोशल मीडिया पर डाली गई सामग्री अप्रियता की स्थिति खड़ी कर देती है। इसलिए हमें सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया कि आवाज आम आदमी की आवाज है जिसके माध्यम से राष्ट्र विकास की नीति को बल प्रदान किया जा सकता है परंतु सोशल मीडिया का गलत एवं आवश्यकता से अधिक प्रयोग राष्ट्र उत्थान के विचार को खंडित भी कर सकता है। अतः जरूरत है युवाओं को जनसंचार के सशक्त माध्यम के सदुपयोग के विषय में जागरूक करने की । उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रकाश डालते हुये सभागार में उपस्थित विद्यार्थी एवं शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को सोशल मीडिया के क्षेत्र में चुनौतियों एवं संभावनाओ से संबंधित विषय को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में अधिक से अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी समझाया कि कैसे विवेकपूर्ण और उत्पादक रूप से सामाजिक नेटवर्क का उपयोग किया जा सकता है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने बोलते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज में युवा सोशल मीडिया कि अल्प जानकारी के कारण अधिक भ्रमित हो रहे हैं और इसके दुरुपयोग के कारण अपना मूल्यवान समय नष्ट कर रहे हैं जो कि न केवल उनके वर्तमान बल्कि भविष्य के लिए भी घातक है। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर नैतिक मूल्यों को अपनाने की नसीहत भी दी। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागध्यक्ष डा रवि गौतम नें सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि आज के युग में युवा पीढ़ी स्मार्ट फोन पर निर्भर हो गई है। कंप्यूटर हो या मोबाइल सभी पर साइबर सुरक्षा को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। मौजूदा दौर में अधिकतम अपराध सोशल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से किए जा रहे हैं। इनका उपयोग बेहद सावधानी से करने की जरूरत है। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम द्वारा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री विकास भार्गव, प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, लक्ष्मी नगर उत्तर प्रदेश को स्मृति चिन्हन देकर एवं पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन कहकशा मिर्जा, सहायक प्रध्यापक पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, विभगाध्यक्ष डा पूजा तोमर, विभाग के प्रवक्तागण शिवानी बर्मन, कहकशा मिर्जा, सचिन शर्मा तथा महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।




