Homeहरिद्वार

रानीपुर प्रखंड नवोदय नगर में परम श्रद्धा माननीय अशोक सिंघल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

हरिद्वार  18 नवंबर 25

माननीय अशोक सिंघल जी हिंदू हृदय सम्राट जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा रानीपुर प्रखंड नवोदय नगर में परम श्रद्धा माननीय अशोक सिंघल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस अवसर पर प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारती जी ने कहा कि जिस प्रकार हर व्यक्ति अपने जीवन को सकुशल और अच्छा बनाने के लिए सोचता है वैसा ना सोचते हुए पूरे हिंदू समाज के कल्याण हेतु सन 1942 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और 1950 में बनारस विश्व हिंदू विद्यालय इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से धातु कर्म में इंजीनियरिंग पुरी की इसके पश्चात उन्होंने नौकरी को प्राथमिकता ना देते हुए देश हित और मां भारती की सेवा में अपना जीवन अर्पित किया और लाखों करोड़ों लोगों की प्रेरणा का स्रोत बने उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन को धर्म के प्रति मां भारती के प्रति समर्पित करना चाहिए ।

जिला सह मंत्री ,विश्व हिंदू परिषद , दीपक तालियान कहा कि माननीय अशोक सिंघल जी हम सभी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं ,सैकड़ो वर्षों से सनातन सभ्यता जिस कलंक को मिटा नहीं पा रही थी 1984 में दिल्ली विज्ञान भवन में एक धर्म संसद का आयोजन किया गया सिंगल जी वहां के मुख्य संचालक थे यहीं पर राम जन्म भूमि आंदोलन की रणनीति बनाई गई और आज वह सपना साकार हुआ अयोध्या में प्रभु श्री राम लाल का मंदिर विराजमान है ऐसे आनेको कार्य हिंदू हित में किय मां भारती की सेवा में निरंतर रूप से अपने जीवन को समर्पित किया हमें उन्हीं के कर कल्मो पर चलना होगा और समाज में फैल रही कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए एकजुट होकर जात-पात क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर सिर्फ राष्ट्रवाद पर कार्य करना होगा इस कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमान जिला संयोजक बजरंग दल

अमित मुल्तानीया जी ,प्रजीत जी ,बादल तोमर ,अनूप पाल जी ,मयंक चौधरी जी ,आर्यन सैनी जी ,मनीष गुर्जर जी ,अक्षित जी ,पंकज पल जी,रवि चौहान जी ,रवि जोशी जी, पवन गुप्ता जी ,कुलदीप बिश्नोई जी आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button