मांगेराम त्यागी, गणमान्य किसानों व रोहाना मिल के इकाई प्रमुख के बीच हुई मीटिंग।
मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो
मुजफ्फरनगर। माँगेराम त्यागी के आवास पर क्षेत्र के गणमान्य किसानों के साथ रोहाना शुगर मिल के इकाई प्रमुख लोकेश कुमार के साथ एक मीटिंग हुई, जिसमें निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी।
1- किसानों ने गन्ना कटाई हेतु मशीन की मांग की गई, जिसमें बताया गया कि पिछले साल एक मशीन खरीदी गई थी, गन्ना विभाग उ0प्रदेश द्वारा पालिसी बनने पर उसका उपयोग किया जाएगा।
2- श्री माँगेराम त्यागी ने कहा कि मिल में अलाव की उचित व्यवस्था की जाये।
3- किसानों की गन्ने की ट्रोली का वेट चेक करने के लिए धर्मकांटा का इंतजाम किया जाए, जिस पर मिल अधिकारियों ने बताया कि गन्ना विभाग उत्तर प्रदेश ने निर्धारित मानकों के अनुसार पहले से ही एक मैनुअल कांटा स्थापित किया गया है, जिस पर कोई भी किसान वेट चेक कर सकता है।

4- इकाई प्रमुख ने बताया मिल बंद करना न तो किसान हित में है और ना ही मिल हित मे, इससे दोनों का ही नुकसान होता हैं। अतः इसका आगे से ध्यान रखा जाये, जो नोटिस श्री हरिओम त्यागी को दिया गया है उस पर कोई विधिक कार्यवाही नहीं की जायेगी। बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में मीटिंग समाप्त हुईं और मांगेराम त्यागी द्वारा धरना आदि कार्यक्रम निरस्त किया गया।




