
भगवानपुर हरिद्वार
हरिद्वार के एक गांव में शिवलिंग खंडित कर दिया गया जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगो ने खूब हंगामा किया भीम आर्मी और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है स्थानीय कांग्रेस विधायक ममता राकेश और भाजपा के पूर्व विधायक और राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल भी मौके पर पहुंचे ।

दरअसल आपको बता दे कि भगवानपुर क्षेत्र के मोहितपुर गांव में मंदिर में रखे शिवलिंग को गांव के ही दूसरे समुदाय के शख्स द्वारा खंडित करने का मामला सामने आया जिसके बाद आसपास और गांव के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई हिन्दू संगठन के लोगो ने जमकर हंगामा किया और आपत्ति जनक नारेबाजी नारेबाजी की वही भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल और कांग्रेस विधायक ममता राकेश वो राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने गांव वालो को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया साथ ही गांव में शांति बनाए रखने की अपील भी की। भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ बाहरी लोग माहौल को खराब करने की फिराक में है जिन्हें उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा ।
वहीं कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने भी कहा कि गांव में शांति है और लगातार गांव के लोगों से शांति बनाए रखने के लिए वो बनी हुई है ।
ग्राम प्रधान मुस्तफा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके गांव में हमेशा से भाईचारा रहा है और आगे भी रहेगा जिसने ये कृत्य किया है उसके खिलाफ पूरा गांव एकजुट होकर सख्त कार्यवाही की मांग करता है ।
बंजरंग दल के लोगो ने हंगामा किया और कहा कि वो प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग करते है और धामी सरकार से आरोपी के घर बुलडोजर चलाए जाने की भी मांग करते है ।
इस प्रकरण पर एस डी एम भगवानपुर देवेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले की जांच बारीकी के साथ की जा रही है उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है कानून के अनुरूप सभी कार्य संपन्न करवाए जाएंगे ,।




