क्राइमरामनगर

सड़क हादसे में एक युवक की मौत,तीन घायल।

रामनगर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से घूमने के लिए रामनगर आए चार दोस्तों की कार शुक्रवार देर रात टांडा के पास डिवाइडर से जा टकराई।जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।कार में सवार मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी युवक आदित्य ठाकुर, धीरज,अभय और एक अन्य दोस्त मुरादाबाद से रामनगर घूमने के लिए निकले थे।रामनगर पहुंचने से पहले टांडा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरा गई,सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बीटेक के छात्र आदित्य ठाकुर पुत्र सतेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया।मृतक मुरादाबाद के काजीपुरा क्षेत्र का निवासी था। और वह बीटेक कर रहा था,वहीं हादसे में घायल धीरज और अभय दो लोगों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि एक युवक को हल्की चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रामनगर पहुंचे।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला तेज रफ्तार और नींद की झपकी के चलते वाहन से नियंत्रण खोने का लग रहा है।हादसे की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button