ऋषिकेश
आज दिनांक 03.10.2025 को पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जितेंद्र मेहरा (IPS) द्वारा एम्स ऋषिकेश में एक विशेष साइबर अवेयरनेस पाठशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति युवाओं, विशेषकर चिकित्सकीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ट्रेनी डॉक्टरों/ कार्यरत स्टाफ को सजग और सतर्क बनाना है।
आयोजित पाठशाला में एम्स ऋषिकेश के कार्यरत स्टाफ लगभग 150 ने भाग लिया। साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकार जैसे डिजिटल अरेस्ट, केवाईसी अपडेट फ्रॉड, OTP शेयरिंग धोखाधड़ी, आदि पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार छोटी-सी लापरवाही व्यक्ति को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से क्षति पहुँचा सकती है।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की स्थिति में तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें, एम्स प्रशासन द्वारा पुलिस के इस आयोजित प्रोग्राम की काफी सराहना की गई l




