Homeपौड़ी गढ़वाल

पौड़ी पुलिस द्वारा ‘35 वें सड़क सुरक्षा माह’ के तहत रैलियों,गोष्ठियों के माध्यम से आमजन को लगातार किया जा रहा जागरूक।

पौड़ी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/यातायात प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल,कॉलेजों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं, आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के विषय में जानकारी देकर अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में एक माह हेतु चलाये जा रहे ‘35 वें सड़क सुरक्षा माह’ कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात पुलिस कोटद्वार द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों के सीनियर वर्ग के छात्र -छात्राओं के साथ मिलकर यातायात जागरूकता संबंधी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन को यातायात सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगनो जैसे “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” आदि संदेश देते हुए यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही यातायात श्रीनगर पुलिस द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्रीनगर में जाकर छात्र छात्राओं को तथा रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा स्थानीय बस,जीप व टैक्सी चालकों को यातायात सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। सभी को यातायात नियमों का पालन करते हुए मुख्य बातों जैसे बिना हेलमेट दोपहिया ना चलाने,ओवर स्पीड ना करने वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करना, दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने नाबालिकों को वाहन ना देने की अपील की गयी। इसके अलावा Uttarakhand Traffic Eye App, E-challan System के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी देने के साथ-साथ कॉलेज छात्र छात्राओं ,कॉलेज स्टॉफ व वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई।

Related Articles

Back to top button