क्राइमहरिद्वार

गैंगस्टर एक्ट में हुई कार्यवाही, गौ-तस्करों में बेचैनी।

भुक्कनपुर मंगलौर निवासी इसरार आया हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही की जद में, टीम ने दबोचा।

मंगलौर हरिद्वार

आगामी लोकसभा चुनाव को 2024 को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा समाज में आपराधिक किस्म के व्यक्ति के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने के आदेश दिये गये थे।

उक्त आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मंगलौर द्वारा गौकशी एवं आईपीसी के अपराध घटित करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध गैगस्टर अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा के द्वारा संपादित की जा रही है।

गैंग के सदस्य इसरार पुत्र सईद निवासी भुक्कनपुर मंगलौर को पुलिस द्वारा दबोचा गया। गौरतलब है की गैंग लीडर इंतजार पुत्र सईद दिनांक 23.03. 2024 को गौकशी के मामले में मंगलौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

विवरण आरोपित-

1- इसरार पुत्र सईद निवासी ग्राम बुक्कनपुर कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button