Homeहरिद्वार

रानीपुर पुलिस ने अथक प्रयासो के उपरान्त एक बालक को सकुशल बरामद किया”।

रानीपुर जनपद हरिद्वार

दिनांक 06.02.2024 को कोतवाली रानीपुर पर श्री राजेन्द्र कुमार नि0 सेक्टर-5ए लेवर कालोनी बी0एच0ई0एल0 रानीपुर हरिद्वार ने सूचना दी कि उनका पुत्र संदीप कुमार उम्र 15 वर्ष दोपहर को घर से बिना बताये कहीँ चला गया है, और शाम को उसके द्वारा एक मोबाइल नम्बर से घर पर फोन किया गया था । सूचना पर तत्काल रानीपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये उक्त बालक की तलाश एवं सुरागरसी करते हुये मोबाइल नम्बर की सीडीआर एवं लोकेशन प्राप्त की गयी, तो उक्त बालक द्वारा दिल्ली से अपने घर पर फोन करना पाया गया, जिस पर एक पुलिस टीम को तत्काल दिल्ली रवाना किया गया, एवं बालक की तलाश हेतु अथक प्रयासो के उपरान्त आज दिनांक 07.02.2024 को पुलिस टीम द्वारा उक्त बालक को रेलवे स्टेशन हरिद्वार से सकुशल बरामद किया गया, पूछताछ पर बालक द्वारा घर से नाराज होकर ट्रेन से दिल्ली जाना व वापस ट्रेन से हरिद्वार आना बताया गया । बरामद बालक को पुलिस टीम द्वारा सकुशल उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया ।

पुलिस टीम-

1 प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह

2. व0उ0नि0 नितिन चौहान,

3. का0 678 रविन्द्र

4. का0 1329 दीप गौड,

5. का0 967 विवेक गुसांई,

Related Articles

Back to top button