एक्सक्लूसिव खबरेंनैनीताल

आगनबाड़ी बहनों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर  नैनीताल मुख्यालय में किया प्रदर्शन।

नैनीताल

नैनीतालl सरोवर नगरी में बुधवार को गांधी चौक तल्लीताल में उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ नैनीताल सम्बद्ध आखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ एवं भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले नैनीताल और भीमताल ब्लॉक की आंगनबाड़ी बहनों ने सरकार के खिलाफ अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कियाl इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा हम भीख नहीं अपना अधिकार मांगते सहित अन्य नारे लगाते हुए प्रदर्शन कियाl इस प्रदर्शन को लेकर डाट पर पुलिस बल मौजूद रहाl प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुण अग्रवाल को आंगनवाड़ी बहनों ने ज्ञापन सोपाl जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि हमारे पूर्व प्रेषित मांग पत्रों का सन्दर्भ ग्रहण लेने की कृपा करेंगे, हमने आगनबाड़ी कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के विषय में पूर्व में लगातार पत्राचार एवं ज्ञापनों के माध्यम से अवगत कराया है। उन्होंने कहा आगनबाड़ी बहिनों की समस्या जस की तस बनी है। आगनवाड़ी बहिने अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा अगर जल्दी हमारी मांगे नहीं मांगी गई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी आंगनबाड़ी बहनों का कहना है सभी विभाग उनका शोषण कर रहे है रात्रि 9:00 बजे तक काम लिया जा रहा हैl और उन्हें मोबाइल तो दिए गए हैं वह भी घटिया क्वालिटी के जो काम के दौरान खराब हो जा रहे हैंl इस मौके पर अन्जू सागर जिला मंत्री आगनबाड़ी, गीता बिष्ट प्रदेश महामंत्री, रमेश चन्द्र जोशी संरक्षक भारतीय मजदूर संघ, वीरेंद्र खंकरियाल प्रदेश उपाध्यक्ष, मदन सिंह गैड़ा जिला महामंत्री, शेखरानन्द पाण्डे पूर्व प्रदेश महामंत्री, विकास जोशी, हरीश विश्वकर्मी, लीला बिष्ट, प्रेम दुमका, रेनू मेहरा, मदन केड़ा, पुष्पा रावत, नीमा बिष्ट, प्रीती जोशी, हेमा शाह, अंजू सागर, शिवानी सिंह, अंकिता आर्य, कमल बिष्ट, सहित दर्जनों आंगनबाड़ी बहने मौजूद थीl

आगनबाड़ी बहिनों को न्यूनतम 18000 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाय।

आगनबाड़ी कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारी घोषित किया जाय।

सभी आगनबाड़ी बहिनों को रिटारमेन्ट होने पर 5 लाख रूपये की धनराशि दी जाय, जिससे उनका आगे का जीवन यापन भली भाँति हो सकें।

पदोन्नती 100 प्रतिशत आगनबाड़ी बहिनों को सीनियरिटी के आधार पर दी जाय व जल्द ही इसका जी ओ भी जारी किया जाय।कुछ ब्लॉकों में आगनबाड़ी बहिनों द्वारा सुपरवाइजरों का कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही उन ब्लॉकों पर सुपरवाईजरों की नियुक्ति की जाय, व उन बहिनों को इस कार्य अवधि को उचित भुगतान किया जाय।

नंदागौरा इण्टर पास योजना इण्टर कॉलेजों को सौंपी जाय।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना स्वास्थ्य विभाग को अतिशीघ्र सौंपी जाय।डिजिटल कार्यों व अभिलेखों में आ रही समस्याओं का जल्द समाधान किया जाय, व अच्छी क्वालटी के फोन उपलब्ध कराये जाय।

मानदेय समय पर दिया जाय व मानदेय को माहवार स्पष्ट कराया जाय।शीतकालीन / ग्रीष्मकालीन अवकाश कम से कम 20 दिनों का घोषित कर शासनादेश जारी करें।

सभी आगनबाड़ी बहिनों को सामाजिक सुरक्षा जैसे पी० एफ० योजना व कर्मचारी स्वास्थ्य योजना से जोड़ा जाय।

Related Articles

Back to top button