एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

अंतर्राष्ट्रीय वृक्ष दिवस हेतु मुहिम चलाने के लिए किया आवाहन ।

हरिद्वार

16 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय वृक्ष दिवस घोषित हो इस निमित्त सभी पूज्य संतों बुद्धिजीवियों प्रबुद्ध वर्ग सामाजिक संस्था राजनीतिक संस्था धार्मिक संस्था व्यापारिक संस्था उद्योग जगत के प्रमुख एवं सरकारी अधिकारियों आदि भेंट कर सभी से इस महीने में साथ देने के लिए आवाहन किया इस अभियान के संयोजक श्री प्रमोद शर्मा अभियान के संरक्षक श्री जगदीश लाल पावा जी और संस्थापक अध्यक्ष ट्रीट ट्रस्ट ऑफ इंडिया श्री विजयपाल बघेल जी के साथ अनिल भारतीय प्रांत सेवा प्रमुख उत्तराखंड ने सभी अधिकारियों से संपर्क के क्रम में पूजनीय बाबा रामदेव जी महाराज योग ऋषि से संपर्क किया और उनसे भी अंतर्राष्ट्रीय वृक्ष दिवस हेतु मुहिम चलाने के लिए आवाहन किया पूज्य रामदेव जी ने इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सबको अपना आशीर्वाद प्रदान किया और प्रतिनिधिमंडल को अस्वस्थ किया कि यह कार्य बहुत महत्वपूर्ण है और हम सब इस काम में लगेंगे साथ ही एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के संरक्षक माननीय जगदीश लाल पावा जी नेपर्यावरण के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए पेड़ पौधों का होना अति आवश्यक है परंतु आज के युग में जिस तरह से प्रकृति को हानि पहुंचाई जा रही है उसे आने वाले समय में मानव जाति के लिए जीवित रह पाना बहुत मुश्किल होगा विकास की हॉट दौड़ में हम बहुत दूर निकल आए हैं फिर भी जी बढ़ाते उपभोक्तावाद से यह संकट आया है उसी से इसके समाधान के सूत्र खोजने होंगे इसके लिए वैकल्पिक जीवन शैली का विकास ही एक रास्ता है पर्यावरण की चिंता की दिशा में आपका छोटा सा प्रयास ही दुनिया को बेहतर बनाने में काम आएगा साधारण से बदलाव और सजकता से थोड़े जरूरी व स्थाई परिवर्तन करके आप पर्यावरण पर अपने दिन प्रतिदिन की गतिविधियों से बड़ी मेहरबानी कर सकते हैं संयोजक प्रमोद शर्मा जी ने बताया धरती पर वृक्षों की कमी के कारण ही पृथ्वी आकार गोल बनती जा रही है जिसे ठंडा करने के लिए अधिकार अधिक पौधारोपण कार्य किया जाना और खड़े दरख़्तों की रक्षा करना जरूरी हो गया है पेड़ और पानी का संबंध अटूट है हमें पेड़ लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण भी करना होगा हमारा मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण और लोगों को पौधारोपण तथा पेड़ों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है ।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर जितेंद्र सिंह जी ने करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस सावन में जो धरती खाली है उसे धरती पर वृक्ष लगाने का सभी से आवाहन किया कार्यक्रम में समाज के गण मान्य व्यक्ति सौरभ सक्सेना जी धर्मेश त्रिपाठी जी धर्मेश केसवानी जी निशांत चंचल जी तेजेंद्र सिंह जी श्री म दत्ता जी आदि कुमार जी आदि महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button