प्रशासनरामनगर

धनगढ़ी नाला उफनाने से लगा जाम।

रामनगर

पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से रामनगर के बरसाती नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसके चलते पहाड़ों को जोड़ने वाले एनएच 309 पर स्थित धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया। इससे नाले के दोनों ओर गाड़ियों का तांता लग गया। वहीं पर्यटकों ने धनगढ़ी पुल का निर्माण जल्द कराने की सरकार से मांग की है।

धनगढ़ी नाला बीते कई सालों में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं बीती रात शनिवार से हुई भारी बारिश से धनगढ़ी नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया। कई घंटों तक नाले के दोनों ओर खडे़ वाहन सवार लोगों ने बताया कि ढाई साल पहले नाले पर पुल बनाना शुरू हुआ था, लेकिन अब तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि अगर पुल समय से बन जाता तो कई घंटों तक दोनों ओर इतना लंबा जाम नहीं लगता और न ही इतना इंतजार करना पड़ता। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि नाले का जलस्तर कम होने के बाद पुलिस,वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से लोगों को नाला पार कराया गया।

जानकारी मिलते ही एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मरकाना प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।उन्होंने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और राजस्व, वन विभाग एवं पुलिस की टीमें मौके पर मुस्तैदी से तैनात हैं।उन्होंने बताया कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है एसडीएम शाह ने बताया कि ग्राम सांवल्दे ,कोसी बैराज, भरतपुरी,पम्पापुरी,गोजानी,चोर, हिम्मतपुर डेटियाल आदि का निरीक्षण किया।नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति ठीक है।कही भी कोई नुकसान की सूचना नहीं है।

Related Articles

Back to top button