हरिद्वार
नावेद आलम पुत्र श्री तुफैल अहमद निवासी ग्राम पीरपुरा कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध समसपुर खुण्डेवाली में किसान रमेश के फर्जी हस्ताक्षर कर कूटरचित रजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट तैयार वादी के साथ षडयंत्र के तहत किसान की भूमि का कूटरचित एग्रीमेन्ट तैयार कर धोखाधड़ी से किसान के भूमि क्रय कर वादी से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त राव अहतेशाम पुत्र राव आफताब निवासी गाधारोना थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को थाना क्षेत्र से दबोचा ।




