राजनीतिहरिद्वार

मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को जिताने के लिए झोंकी ताकत।

मुख्यमंत्री धामी के विजन को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है भड़ाना: स्वामी यतीश्वरानंद, हाजी—काजी के वादों पर नहीं करे कोई भरोसा।

मंगलौर हरिद्वार

मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को जिताने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कई गांवों में नुक्कड़ जनसभाओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि मंगलौर की जनता ने कभी काजी तो कभी हाजी पर विश्वास जताते रहे, लेकिन क्षेत्र में कभी भी विकास कार्य नहीं हुए। इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को आगे बढ़ाना है तो भाजपा के विधायक प्रत्याशी का जीतना जरूरी है।

चुनाव प्रचार अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 8 जुलाई को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा और 9 जुलाई को शांत तरीके से केवल डोर टू डोर प्रचार किया जा सकेगा। शनिवार को भारी बारिश के दौरान भी भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने प्रचार प्रसार किया। नारसन कलां में नुक्कड़ सभा करते हुए कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने बिना किसी जाति भेदभाव के जल जीवन मिशन से हर गांव में नई टंकी बनवाई और एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिया। किसानों की स्थिति मजबूत करने के लिए साल में 6000 रुपये देने का काम किया। गन्ने का भाव बेहताशा बढ़ाने के साथ तत्काल गन्ना भुगतान कराया। किसानों को उर्वरक के साथ उपकरणों पर सब्सिडी देने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में विकास कार्यों में हाजी और काजी ने कभी रूचि नहीं ली, केवल अपना नाम किया है। उन्होंने कहा कि आज बिना विधायक के भी क्षेत्र में जिला पंचायत, ब्लॉक की तमाम निधियों से विकास कार्य हो रहे हैं। यदि भाजपा का विधायक जीत जाएगा तो विकास की ब्यार बह जाएगी। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र का समुचित विकास चाहिए तो दस जुलाई को अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर समय से मतदान कर भाजपा प्रत्याशी को जीताने का काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button