हरिद्वार
रॉयल प्लाजा कंपलेक्स में अलायंस क्लब की बैठक श्री जगदीश लाल पाहवा जी की अध्यक्षता में श्री एस एस राणा जी के सानिध्य में तथा विश्वास सक्सेना जी के संचालन में संपन्न हुई बैठक में मुख्य वक्ता श्री राम गुप्ता जी ने अलायंस क्लब के बारे में बोलते हुए बताया कि अलायंस क्लब से जुड़ने के लिए अब सदस्यता शुल्क₹2800 से ₹3200 कर दिया गया है अलायंस क्लब में पिछले वर्ष जिला हरिद्वार 179 n में 24 क्लब में 486 सदस्य जुड़े हैं पिछले 1 वर्ष में 76 नए सदस्य जुड़े हैं अलायंस क्लब का काम भारत के अतिरिक्त 25 देश में है पिछले वर्ष अलायंस क्लब जिला हरिद्वार में 4500 बच्चों के माध्यम से 20000 लोगों तक पहुंचा है अलायंस क्लब सोशल एक्टिविटीज के अंतर्गत 600 प्लांट लगाना 500 लोगों को भोजन करना 600 लोगों को कच्चा खाद्य वस्तु वितरण ब्लड डोनेशन कैंप मेडिकल कैंप आदि तमाम प्रकार के कार्य किए गए हैं अलायंस क्लब की वर्ष में चार बार राष्ट्रीय स्तर पर बैठकर तय हैं आवश्यकता अनुसार स्थानीय स्तर पर कितनी बार भी बैठक कर सकते हैं कार्यक्रम में श्री निखिल वर्मा जी आर्किटेक्ट ,एडवोकेट सीमा चौहान जी समाजसेवी विनोद मित्तल जी डॉक्टर अन्नू शर्मा जी जीवन रक्षक ब्लड बैंक विदेश कुमार गुप्ता जी शिवानी जी विनीत धीमान जी आदि समाज सेवाइयों ने भाग लिया अध्यक्षीय भाषण में श्री जगदीश लाल पाहवा जी ने बैठक को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए वर्तमान समय में देश हित में मतदान करने की सभी से अपील की




