Homeलालकुआं

पंतनगर में बहेड़ी के युवक का बुलेट पर शव बरामद।28 जून से बहेड़ी में दर्ज है युवक की गुमशुदगी, शव दो दिन पुराना होने की आशंका।

पंतनगर

रिपोर्टर मजहिर खान

लालकुआ/पंतनगर-विवि परिसर में मंगलवार सुबह कच्चे मार्ग में गिरी मोटरसाइकिल के ऊपर एक युवक का लगभग दो दिन पुराना शव बरामद हुआ। तलाशी में युवक की जेब से मिले आधार कार्ड़ से उसकी पहचान गोपालपुर बहेड़ी बरेली (यूपी) निवासी लक्ष्य संधू (29) पुत्र सुखविंदर के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया और साक्ष्य एकत्र किए। बाद में पंचनामे के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए रूद्रपुर भेज दिया गया।

यहां विवि फार्म के अधीन लीज होल्डर सोनू चीमा परिसर के पाकेनाल में खेती करते हैं। मंगलवार सुबह उनके मजदूर खेत में पानी लगाने कच्ची सड़क की ओर गए थे। इस दौरान उन्हें वहां कीचड़ में एक बुलेट मोटरसाइकिल गिरी दिखी, जिसके ऊपर एक युवक का शव भी था। उन्होंने इसकी सूचना खेत मालिक सोनू को दी। सोनू ने कुलपति को और उन्होंने सुरक्षाधिकारी को मामले से अवगत कराया। सुरक्षाधिकारी पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इधर एसआई दिनेश रावत के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मौके से बुलेट मोटरसाइकिल संख्या यूके 06/एक्यू 3105 और बाइक पर दो दिन पुराने युवक के शव सहित पास ही गिरे तीन नशीले इंजेक्शन भी बरामद हुए। युवक की तलाशी में उसकी जेब से आधार कार्ड़ बरामद हुआ।

जिसके आधार पर सूचना देकर उसके परिजनों को बहेड़ी से बुलाया गया। परिजनों ने बताया कि युवक बीती 28 जून से गायब था, जिसकी गुमशुदगी भी उन्होंने बहेड़ी कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार संभवतः युवक कच्ची सड़क पर बाइक सहित फिसलकर गिर गया होगा, नशे में होने के कारण वह उठ नहीं सका और उसकी मौत हो गई होगी। दो दिन से लगातार बारिश के कारण कोई उधर से नहीं गुजरा, इसलिए किसी को इस घटना का पता नहीं चला।

Related Articles

Back to top button