Homeहरिद्वार

जनपद के शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव कस्बों तक की जा रही है साफ सफाई की व्यवस्था।

मुख्यमंत्री के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य।

हरिद्वार 22 नवंबर 2025

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विगत दिन सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद के सभी क्षेत्रों में एवं प्रवेश द्वारों में सभी अधिकारियों को स्वयं धरातल पर उतरते हुए,अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर सफाई व्यवस्था किए जाने के लिए निगरानी करने के निर्देश दिए गए थे।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज चौथे दिन भी जनपद से लेकर के ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चलाया गया सफाई अभियान।

ईओ नगर पालिका मंगलौर ने अवगत कराया है कि नगर पालिका मंगलौर क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लाइन में स्वच्छ अभियान उनकी देख रेख में किया गया।

बीडीओ भगवानपुर आलोक गार्गेय ने अवगत कराया है कि भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत सिसोना में साफ सफाई के कार्य कराया गया।

अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि मज़ाहिदपुर सत्तीवाला क्षेत्रांतर्गत सफाई अभियान कराया गया।

खंड विकास अधिकारी लक्सर परवीन भट्ट ने अवगत कराया है कि आज बेसरी मार्केट, लक्सर रुड़की रोड क्षेत्रांतर्गत सफाई अभियान चलाया गया,जिसमें उनके द्वारा किए जा रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया।

बीडीओ बहादराबाद मानस मित्तल ने अवगत कराया है कि बहादराबाद स्थित भाईचारा ढाबा क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई का कार्य कराया गया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का जो उद्देश्य एवं देह है कि धर्मनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बनाने का है उसका असर धरातल पर दिखने लगा है तथा शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों तक साफ सफाई अभियान का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिसकी निगरानी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर कर रहे है।

Related Articles

Back to top button