Homeहरिद्वार

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी असंवैधानिक लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन।

हरिद्वार 22 मार्च 2024

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताते हुए आम आदमी पार्टी ने विरोध जताते हुए एक प्रेस वार्ता पार्टी जिला कार्यालय में रखी। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा केंद्र सरकार देश की सर्वोच्च स्वायत्त एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक मुलयों का हनन कर रही है। ईडी,सीबीआई को एक टूल किट की तरह इस्तेमाल कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में हार का डर सताने लगा है ,इसीलिए विपक्षी नेताओं को एक-एक कर जेल भेजने का काम कर रहे हैं। चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी स्पष्ट संदेश दे रही है कि भाजपा का 400 पार का नारा हवा हवाई है । देश की जनता समझदार है और भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में हराने जा रही है। नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा डर अरविंद केजरीवाल से लगता है।

पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा की ठीक चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का सीधा संकेत है कि भाजपा ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। एक के बाद एक चार बड़े नेताओं को जेल भेज कर आम आदमी पार्टी को खत्म करने का षड्यंत्र भाजपा कर रही है परंतु आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है। आज तक ईडी एक पैसे का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाई। ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी माननीय न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है।

पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि आज देश में तानाशाही का राज है लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों का हनन खुलेआम हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने कांग्रेस के खाते सिज कर दिए है। ईडी,सीबीआई को विपक्षी नेताओं का भ्रष्टाचार तो दिखता है परंतु इलेक्टोरल बॉन्ड में हजारों करोड़ के घोटाले पर चुप्पी साथ लेते हैं। आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है इसका एक-एक कार्यकर्ता अपने नेता के साथ खड़ा है। भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में 200 का आंकड़ा भी नहीं छू रही है।

पूर्व संगठन महामंत्री आशीष गॉड और पूर्व जिलाध्यक्ष सीवाईएसएस अमनदीप ने कहा की आम आदमी पार्टी की कामयाबी केंद्र में बैठी मोदी सरकार को हजम नहीं हो रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में मिल रही चुनौतियों से घबराकर विपक्षी नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेलभेजने का काम बीजेपी कर रही है।

Related Articles

Back to top button