एक्सक्लूसिव खबरेंनैनीताल

हल्द्वानी हिंसा पर अरविंद पांडे का बड़ा बयान, दंगाई जाहिल होते हैं और जहीलों के लिए नीचे कोई जगह नहीं l

हल्द्वानी _( नन्दन राम आर्य )

हल्द्वानी पहुंचे गदरपुर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने हाल ही में हल्द्वानी में हुई हिंसा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि देवभूमि में दंगाइयों की कोई जगह नहीं है जो दंगा करेगा सीधे ऊपर जाएगा। हल्द्वानी में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे अरविंद पांडे ने कहा की हिंसा और दंगे की जनक कांग्रेस रही है क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है और देवभूमि की में जो हिंसा और दंगा हुआ है इन दंगाइयों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है और जो दंगा करेगा वह नीचे नहीं सीधा ऊपर जाएगा। उसे नीचे रहने का अधिकार नहीं है। यही नहीं अरविंद पांडे ने कहा कि जो दंगाई होते हैं उनका कोई धर्म और मजहब के नहीं होता हैं वह सिर्फ जाहिल होते हैं और ऐसे जहीलों के लिए देवभूमि में कोई जगह नहीं है।

 

 

Related Articles

Back to top button