Homeहरिद्वार

बैरागी कैंप हरिद्वार से पूजा सम्पन्न कर चार धाम यात्रीयो को हरी झंडी देकर किया रवाना।

हरिद्वार

बैरागी कैंप हरिद्वार देवभूमि ट्रेवल्स एसोसिएशन के द्वारा चार धाम यात्राओं का शुभारंभ किया देवभूमि ट्रेवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने यात्रियों की यात्रा को लेकर बताया कि ए आर टी ओ नेहा झा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर चारों धाम यात्रा के लिए यात्री को रवाना किया गया उन्होंने बताया कि यात्रियों के साथ एक अच्छा गाइडेंस देकर चारों धाम में स्थित देवी देवताओं का आह्वान सफल और सुरक्षित रहे यह प्रार्थना कर चारों धामों के लिए रवाना किया गया उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आने वाले यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा मोहिया कराई गई है और प्रशासन द्वारा भी जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े और उनकी यह यात्रा मंगलमय हो और हमारा प्रयास यह है कि आने वाले सभी यात्रियों को हम अच्छी से अच्छी सुविधा दे वही देवेंद्र सिंह सैनी देवभूमि ट्रेवल्स चालक मालक एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने बताया एआरटीओ नेहा झा द्वारा उनके सुख सुविधाओं का ध्यान रखते हुए आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया उपाध्यक्ष ने बताया कि बीते दिनों पहलगाम में हुई अभद्रता और जान मालकी हानी को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन एवं शासन दोनों ही अलर्ट है। हर तरह की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। इस मौके पर ए आरटीओ अधिकारी नेहा झा ने बताया कि यात्रीयो की यात्रा को सरल सुखद बनाने के लिए देवभूमि ट्रेवल्स एसोसिएशन द्वारा चार धाम यात्राओं का शुभारंभ किया गया और कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर है ताकि यात्रियों को यात्रा करने एवं दर्शन करने में किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े और हम यात्रीयो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Related Articles

Back to top button