Homeहल्द्वानी

बेला तोलिया ने गिनाईं 60 करोड़ की विकास योजनाएं, विरोधियों पर साजिश रचने का आरोप।

हल्द्वानी

रिपोर्टर , मजहिर खान

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने दावा किया कि साल 2019 से 2024 तक नैनीताल जिले में कुल 60 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए गए हैं, जिनमें से उनके अपने जिला पंचायत क्षेत्र 21-रामड़ी आनसिंह (पनियाली) में ही करीब 16 करोड़ रुपये के काम धरातल पर उतारे गए हैं।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र की 15 ग्राम सभाओं— बजुनिया हल्दू, पनियाली, रामड़ी आनसिंह, लामाचौड़ खास, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, बच्चीनगर, जयपुर पाड़ली, ईसाई नगर, बसानी, कमलुवागांजा मेहता, चौसला, रामपुर लामाचौड़, गुजरौड़ा और धुनी नंबर एक-दो में सीसी मार्ग, पेयजल लाइन, शौचालय, पुलिया, सुरक्षा दीवारें, मंदिर सौंदर्यीकरण और सोलर लाइट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए 4 करोड़ की लागत से सीसी मार्ग, 1 करोड़ से पेयजल टैंक, शौचालय और सोलर लाइटें लगवाई गईं।बेला तोलिया ने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में भी उन्होंने और उनकी टीम ने नैनीताल जिले के सभी 27 जिला पंचायत क्षेत्रों में मास्क वितरण, सैनिटाइजेशन और स्प्रे मशीनों का इंतजाम पूरी ईमानदारी से किया। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के लिए 8 विकासखंडों में कूड़ा वाहन लगाए गए ताकि ठोस कचरा निस्तारण की व्यवस्था बेहतर हो सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए भ्रामक शिकायतें कर रहे हैं और अदालतों का सहारा लेकर नामांकन निरस्त कराने के असफल प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जनता ने उन्हें निर्विरोध जिताया था, लेकिन अब उसी को विरोधी अभिशाप बताकर जनता की भावनाओं का अपमान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिवार से होने के कारण उन्होंने जनसेवा को ही प्राथमिकता दी है। उनका कहना है कि कुछ लोग उन्हें ‘शहरी और बाहरी’ कहकर उनके अपने लोगों से दूर करने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन उनका जनता पर पूरा भरोसा है। बेला ने कहा कि विकास का यह सिलसिला आगे भी बिना रुके जारी रहेगा और जनता के आशीर्वाद से क्षेत्र प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

 

 

Related Articles

Back to top button