सुनील चौहान की खास रिपोर्ट
हरिद्वार। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वाधान में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देते हुए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। भगवान भोलेनाथ व मां गंगा के गीतों का वर्णन करते हुए गायक पंकज कुमार ने समां बांधा। साथ ही बहादराबाद निवासी व लोकप्रिय गायक सुनील चौहान ने अपने अलग अंदाज में अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को भवावेश कर दिया जिसमे सभी को बहुत आनंद आया और सभी ने भजनों के माध्यम से ईश्वर की भक्ति का रसपान किया।
श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के परमाध्यक्ष श्री आत्मयोगी देवजी महाराज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों के हृदय में ईश्वर के प्रति आस्था का भाव और भी प्रगाढ़ होता है।
श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के अध्यक्ष पं. सुमित तिवारी ने कहा कि संस्था द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के भीतर ईश्वर के प्रति आस्था को और भी मजबूत करना व लोगों को “काम से राम की ओर” ले जाना है। जिसके लिए शीघ्र ही सामूहिक प्रयास से राम नाम संकीर्तन यात्रा का हरिद्वार में आरंभ किया जाएगा।
संस्था के महासचिव विकास गर्ग और वरिष्ठ समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम औरों के लिए भी प्रेरणा बने और सभी राम भक्ति का रसपान कर सकें इसके लिए अन्य भी कार्यक्रम अयोजित किए जायेंगे।
भजन संध्या कार्यक्रम में अपर जिला जज 1st, सीएमओ हरिद्वार डॉ मनीष दत्त, निर्मल अखाड़े के महंत रिम्पी महाराज, चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष संजय महंत, अखाड़े के प्रवक्ता बाबा हठयोगी, अलोक शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी, नरेश रानी गर्ग, सुखबीर सिंह, शुभानु, जोगेंद्र सिंह मावी, राजेश रस्तोगी, महंत विजय सारस्वत, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, अनिल भास्कर, डॉ समीर सिंह, कन्हैया खेवारिया, वीर गुर्जर, करन पंडित, संजीव चौधरी, धर्मेंद्र भट्ट, रोहित वर्मा, संजय माहेश्वरी आदि बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।




