Homeमुजफ्फरनगर

कांधला में अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो

कांधला। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र कॉधला में कविता मीना, उपाध्यक्ष, मु०वि०प्रा० के आदेशों के अनुपालन में अवैध भू-स्वामी/प्लॉटिगकर्ता दिलशाद अहमद आदि द्वारा स्थल- तालाब वाले मन्दिर के बराबर में, कब्रिस्तान वाली सडक पर कस्बा कॉधला जिला शामली में लगभग 05 बीघा भूमि, फारूख सिद्दीकि पुत्र रशीद सिद्दीकि आदि द्वारा स्थल- पुराने पी.एन.बी. के सामने कस्बा कॉधला जिला शामली में लगभग 12 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे।

जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र कॉधला में उक्त 02 स्थलों पर लगभग 17 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button