क्राइमहरिद्वार

शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में “बच्ची पर चोरों का हमला” मामले से उठा पर्दा।

रोटी बनाने को लेकर दोनों नाबालिग बहनों में हुए विवाद में घायल हुई थी बच्ची,, घर वालों के डर के कारण बच्चियों ने गढ़ी चोरों द्वारा हमले की कहानी।

पिरान कलियर हरिद्वार

6 अगस्त 2025 को चौकी धनौरी पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तेली वाला में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा …तेजमिन.. के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए उसकी पुत्री के सिर पर चोट मार कर घायल कर दिया है।

प्राप्त सूचना पर उच्चाधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए पुलिस टीम द्वारा बिना देरी मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई।घायल बच्चे को उपचार हेतु सिविल अस्पताल रुड़की ले जाया गया जहां से सर पर गंभीर चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा यथाशीघ्र मामले के खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

जिसपर पुलिस टीम द्वारा घटना की जाँच करते हुए ग्राम तेल्लीवाला में लोगों से पूछताछ कर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को खँगाला गया जिसमे किसी संदिग्ध चोर, बदमाश का गांव में आना नहीं पाया गया।

जिसपर उक्त घटना के दृष्टिगत बारीकी से जांच की गई तो पाया कि तेजमिन निवासी तेल्लीवाला का परिवार अपने कामकाज से बाहर गया था तथा घर में दोनों बेटियां अकेले थी जिसमे रोटी बनाने को लेकर विवाद हो गया था। बड़ी लड़की के चोट ना होने के कारण मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर फिल्ड यूनिट टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर बारीकी से निरीक्षण तथा जांच की गई तथा बड़ी लड़की द्वारा बार बार अपने बयान बदलने के कारण शक होने पर उसकी माता के सामने पूछताछ की गई तो उसने बताया कि छोटी बहन रोटी बनाने को लेकर बार बार परेशान कर रही थी तो हम दोनों बहनों का आपस में झगड़ा हो गया और जिसपर मैंने अपने पिताजी की सेटरिंग में कील उखाड़ने वाली घर में रखी हथौड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया और फिर उसे साफ करके टाड पर रख दिया था बच्ची की निशांदेही पर हथौड़ी बरामद की गई।

आजकल गांव व घरवालो से चोरों के आने की बात सुन रही थी इसलिये मैंने अपनी छोटी बहन को डरा धमका कर घर वालों को झूठी कहानी बताने को बोला।

घायल बच्ची के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उससे भी पूछताछ की गई तो उसने भी उपरोक्त बाते बताई गई।

पुलिस द्वारा दोनों बच्चियों की काउंसलिंग कर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।

कुछ लोगों द्वारा गांव में चोरों की अफवाह फैलाई जा रही है जिसका असर छोटे बच्चों पर पड रहा है जिसका उदाहरण उपरोक्त घटना है। चोरों और बदमाशों की अफवाहों का फायदा गांव के कुछ शरारती तत्व उठा रहे हैं इसलिए सभी ग्राम वासियों से अपील है कि इस प्रकार की झूठी अफवाहों पर ध्यान न देकर झूठी अफवाहें ना फैलाएं अफवाहें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कुछ कथित पोर्टलो द्वारा मौके पर जाए बिना ही घटना को बड़ा चढ़कर प्रसारित किया गया है जिससे आम जनता में डर व भय का माहौल पैदा हो गया है ऐसे पोर्टलो को भी चिन्हित किया जा रहा है।

पुलिस टीम

1. थानाध्यक्ष रविंदर कुमार

2. उप निरीक्षक उमेश कुमार

3. उप निरीक्षक पुष्कर सिंह

4. हेड कॉन्सटेबल सोनू कुमार

5. कांस्टेबल जितेन्दर कुमार

6. कांस्टेबल विक्रम

7. एफएसएल टीम

8. एसओजी रुड़की।

Related Articles

Back to top button