इण्डियन पोटाश लिमिटेड में बेलारूस से आये विदेशी डेलीगेशन ने किया निरीक्षण।

मुजफ्फरनगर
शरद शर्मा (क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो)
मुजफ्फरनगर/रोहाना कलां।इण्डियन पोटाश लिमिटेड, यूनिट रोहाना कला, में बेलारूस से आये विदेशी डेलीगेशन में बी०पी०सी० कम्पनी के डायरेक्टर जनरल एलेक्सी स्कागा, आई०पी०एल० के प्रबन्ध निदेशक डा० पी०एस० गहलौत,बी०पी०सी० कम्पनी के डायरेक्टर (इण्डिया आफिस के प्रतिनिधि) स्लावा लियाशकोव एवं आई०पी०एल० के दिल्ली आफिस से आये डा० यू०एस० तेवतिया के द्वारा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र, रोहाना कलां का निरीक्षण किया गया तथा केन हारवेस्टर एवं ड्रोन की तकनीकी विधियों का संज्ञान लिया गया। इसके अतिरिक्त मोबाईल डिस्पेन्सरी वेन का बारीकी से निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् आई०पी०एल० रोहाना शुगर मिल परिसर में एक विशाल कृषक गोष्ठी के आयोजन में भाग लिया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर किसान गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया । क्षेत्र के सम्मानित कृषकों द्वारा अतिथियों का मालाएँ एवं पगडी पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने क्षेत्र के कृषकों द्वारा अपना सम्मान पाकर बहुत ही प्रसन्न हुए एवं अपने दिल से धन्यवाद दिया । कृषक गोष्ठी मे श्री एलेक्सी द्वारा अपनी कम्पनी पोटाश एवं आई०पी०एल० पोटाश कम्पनी के बारे में विस्तारपूर्वक अग्रेजी मेंअवगत कराया कि बेलारूस पोटाश कम्पनी विश्व की एक पोटाश की अग्रणी कम्पनी है जो कि विश्व के 100 देशों में पोटाश का व्यापार करती है । हम इण्डियन पोटाश लि० के साथ पिछले 30 वर्षो से पोटाश का व्यापार कर रहे है और भविष्य में भी करते रहेगे। बी०पी०सी कम्पनी का मकसद यह कि मेरा पोटाश कृषकों द्वारा प्रयोग करने पर कृषकों में समृद्धि लाये, क्योंकि हमारे किसान खुशहाल होगें, तभी हमारी कम्पनी का मकसद पूरा होगा, जिसका अनुवाद हिन्दी में डा० यू०एस० तेवतिया द्वारा कृषकों को बताया गया। इस अवसर पर डा० पी०एस० गहलौत द्वारा अपनी कम्पनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बताया कि कंपनी कृषकों को सस्ते दर पर उर्वरक व पेस्टीसाइड उपलब्ध कराती है हमारा प्रयास होगा कि रोहाना क्षेत्र में यह सब पीएम किसान समृद्धि केंद्र पर उपलब्ध हो। कृषकों को गोष्ठी में प्रतिभाग करने पर धन्यवाद दिया तथा कहा कि हमारा किसान खुशहाल होगे तभी हम खुश होगें ।

डा० यू० एस० तेवतिया द्वारा किसानों को आई0पी0एल0 पोटाश के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया कि हमारे प्रबन्ध निदेशक डा० पी०एस० गहलौत का नारा है कि ” हमारा किसान खुशहाल होगा तभी हम खुश होगें” । प्रबन्ध निदेशक के कुशल निर्देशन में कम्पनी को शिखर तक पहुचाया है । एम०डी० द्वारा अमृत इण्टर कालेज, रोहान कलां को आधुनिक बनाने हेतु निर्देश दिये गये है। किसान गोष्ठी का संचालन भी डा० यू०एस० तेवतिया द्वारा किया गया एवं डा० अवधेश डागर, गन्ना वैज्ञानिक द्वारा किसानो को गन्ना बुवाई की जानकारी दी गई। इकाई प्रमुख लोकेश कुमार ने अतिथियों का सम्मान तथा क्षेत्र के कृषकों को किसान गोष्ठी में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर पर आई०पी०एल० के क्षेत्रीय प्रतिनिधि दीपक सोम, डा० भानू, दिल्ली आफिस, इकाई से आर0के तिवारी, अरविन्द कुमार उपस्थित थे। उसके उपरान्त रमेश कुमार शर्मा प्रधान प्रबन्धक ( आसवनी) के साथ विदेशी डेलीगेशन द्वारा आई०पी०एल० की डिस्टलरी एवं सी०बी०जी० इकाई का बारीकी से भौतिक निरीक्षण किया गया। आई०पी०एल० द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी की भूरी-भूरी प्रसंशा की । क्षेत्र के लगभग 300 कृषकों द्वारा किसान गोष्ठी में सम्मिलित होकर डा० पी०एस० गहलौत का धन्यवाद दिया ।




