खानपुर
क्रांति बुलेटिन आरती सैनी
ग्राम चंद्रपुरी बांगर में महाराजा भागीरथ विशाल सैनी सभा संगठन हरिद्वार जिले के युवा जिला अध्यक्ष मोहित सैनी चंद्रपुरी जी के आवास पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में 145 व्यक्तियों ने रक्तदान दिया और युवा जिला अध्यक्ष मोहित सैनी चंदपुरी ने कहा और संकल्प लिया जब-जब किसी भी व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़ेगी तो हम सबसे पहले आगे खड़े मिलेगे आज के रक्तदान शिविर में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिया जिसमें डॉक्टर ऋषिपाल सैनी जी जिला अध्यक्ष बाबूराम सैनी जी अशोक सैनी जी सुनील सैनी जी डॉक्टर सुभाष सैनी जी शेखर सैनी विपिन सैनी जी नरेंद्र चेयरमैन प्रवेश सैनी सुमित सैनी सचिन सैनी एडवोकेट वीरेंद्र सैनी जी मोनू सैनी जी की सैनी संजय सैनी बबलू प्रधान सुशील मेडिकल सुनील जिम विष्णु सैनी हिमांशु सैनी गोविंद सैनी पॉपिन सैनी आशीष सैनी अमित सैनी विशेष जाटव कन्हैया संजय सैनी बबलू सैनी ललित सैनी जाटव अमित कुमार महक सिंह सैनी मोनू सैनी रंधावा गोस्वामी मांगेराम चौधरी आदि सैकड़ो की संख्या में सर्व समाज ने रक्तदान दिया*




