
लक्सर ( संवाददाता आरती सैनी )
जैसे सब जानते हैं कि सड़क के अधिकतर ठेकेदार मिलावट कर सड़क निर्माण कार्य कर देते हैं वही चर्चा का विषय बने तपेश त्यागी जी ने कमाल कर दिखाया।

,लक्सर तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर सादात में गांव का मेंन रोड बनाया जा रहा है जिसकी ग्रामीणों द्वारा तारीफ़ की है ग्रामीणों का कहना है कि अब से पूर्व ऐसा मार्ग किसी ने नहीं बनाया पहली बार अच्छा मार्ग बनाया जा रहा है वही ग्राम प्रधान ने बताया कि यह 20 किलोमीटर का मार्ग है और चार इंची माल लगाया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है । ग्रामीणों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि कुछ समय यहां गांव में बहुत बड़ा हाल था। सड़क पर गंदा पानी नाली में बारिश का जमा हो जाता था । इस सड़क के बनने से गांव वालों को गंदगी से बहुत राहत मिली है।




