Homeमुजफ्फरनगर

रेलवे व जल शक्ति राज्य मन्त्री, भारत सरकार ने किया आई०पी०एल०, रोहाना कलां, डिस्टिलरी व सी०बी०जी० का दौरा।

मुजफ्फरनगर

क्रांति बुलेटिन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर/रोहाना कलां। वी० सोमन्ना रेलवे व जल शक्ति राज्य मन्त्री, भारत सरकार एवं कपिल देव कौशल विकाश मंत्री, उत्तर प्रदेश , डा० शान्तनु

कुमार अग्रहरि (आई०ए०एस०) व मन्जू नाथ पर्सनल सेक्रेटरी द्वारा मैसर्स इंडियन पोटाश लिमिटेड, डिस्टिलरी व सी.बी.जी. (कंम्प्रेस्ड बॉयो गैस) इकाई रोहाना कलां मुजफ्फरनगर का दौरा किया गया । आई०पी०एल०, रोहाना कलां, डिस्टिलरी व सी०बी०जी० प्रांगण में डी०एम० उमेश मिश्रा, आईएएस, संजय कुमार, आईपीएस, एस०एस०पी०, मु0नगर, कमल किशोर सी०डी०ओ०, ए०डी०एम० एन0बी0 सिंह, पीसीएस, सिटी मजिस्ट्रेट, विकास कश्यप, पीसीएस, एस०डी०एम० सदर निकिता शर्मा, पीसीएस ने भी समारोह में शिरकत की ।

इस अवसर पर लोकेश कुमार, इकाई प्रमुख आई०पी०एल०, रोहाना कलां, रमेश कुमार शर्मा, प्रधान प्रबन्धक (डिस्टिलरी), आर0के0 तिवारी, मानव संसाधन एवं विधिक हैड, भरत कुमार, सहायक महाप्रबंधक -उत्पादन एवं डिस्टिलरी तथा सी०बी०जी० इकाई के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। डिस्टिलरी के सभागार में मीटिंग के दौरान मंत्री जी के द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए फ्यूल बचाने की योजना तथा देश के विकास में कम्पनी का बहुत बडा योगदान बताते हुए कम्पनी के अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढाया । इसके साथ रमेश शर्मा, प्रधान प्रबन्धक ने मीडिया के विभिन्न कर्मचारियों के समक्ष आई०पी०एल० मे उत्पादों के विषय में प्रकाश डालते सभी को बधाई दी । निरीक्षण के उपरान्त मंत्री ने डिस्टलरी व सीबीजी यूनिट के सौंन्दर्यीकरण पर आई०पी०एल० की भूरि-भूरि प्रसंशा की और स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत आई०पी०एल० की यूनिटों में स्वच्छता प्रणाली को देखकर इकाई प्रमुख व डिस्टलरी प्रधान प्रबन्धक को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button