हरिद्वार
1 अगस्त 2024 को पर कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की एवं अब्दुल कलाम चौक पर कांवड़ मेला हेतु तैनात बैकपैक सेट कर्मी फायरमैन रविंद्र फायरमैन शंकर तत्काल घटनास्थल हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चंदनपुर भगवानपुर पहुंचे घटनास्थल पर पहुंचकर हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैला कर पंपिंग कर उक्त मोटरसाइकिल में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका एवं मोटरसाइकिल में लगी तेल की टंकी को भी फटने से बचाया >

आग से मोटरसाइकिल लगभग पूर्णतया जल गई है डाक कांवड़िए उक्त जलती मोटरसाइकिल को मौके पर छोड़कर अपने अन्य संसाधनों से गंतव्य के लिए रवाना हो गए थे उक्त मोटरसाइकिल का नेम प्लेट HR/AB/2190 प्राप्त हुई है उसे संबंध में समन्वित थाना स्तर पर आवश्यक कार्य की जा रही है।
कांवड़ यात्रा में कांवड़ वाहनों एवं डाक कांवड़ियों की मौके पर अत्यधिक भीड़ थी ऐसी स्थिति में जनहानि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन फायर यूनिट की तत्काल एवं सतर्कतापूर्ण कार्रवाई से एक बहुत बड़ी जनहानि होने से बचा लिया गया।

डाक कांवड़िए श्रद्धालियों ने फायर यूनिट रुड़की जनपद हरिद्वार पुलिस का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया सड़क पर अत्यधिक भीड़ है और जाम होने पर भी फायर यूनिट कर्मियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचने पर रिस्पांस टाइम की खुले मन से प्रशंसा की गयी।
घटनास्थल पर कार्य के दौरान लीडिंग फायरमैन अतर सिंह चालक विपिन सिंह तोमर फायरमैन विपिन सैनी फायरमैन सुरेश कुमार एवं अब्दुल कलाम चौक पर तैनात बैकपैक सेट कर्मी फायरमैन रविंद्र एवं फायरमैन शंकर भी मौजूद रहे।




