– लालकुआँ
रिपोर्टर :- मजहिर खान
– लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने अपने जन्मदिन के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोड़ानाला बिन्दुखत्ता में सैकड़ो छात्र-छात्राओं के बीच केक काटकर फल वितरण करने के साथ छात्र-छात्राओं को जूते, मोंजे वितरित किये गये।

इस दौरान विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि इस विद्यालय में अधिकतर छात्र-छात्राएं गरीब वर्ग से है जिसको लेकर इस बार अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है इसी क्रम में बच्चों के बीच केक काटकर अपने बचपन की यादें साझा की गई और छात्र-छात्राओं को जूते वितरण के बाद ठंड के मौसम में स्वेटर वितरण भी किये जायेंगे।




