ज्वालापुर हरिद्वार ( नौशाद अली )
ग्राम इक्कड खुर्द के पुर्व प्रधान हारुन ने अपने निवास पर रोजा इफ्तारी आयोजित कर भाईचारे का संदेश दिया आयोजित रोजा इफ्तारी में अलग अलग राजनीतिक दलों के और सभी धर्मों के लोग शामिल हुए इस अवसर पर पूर्व प्रधान हारुन ने कहां भारत धर्मनिरपेक्ष देश है। जहां सभी धर्मो का सम्मान किया जाता है। धर्म नगरी में सभी एक साथ भाईचारे से रहते हैं। और उन्होंने यह भी बताया की रमजान इस्लामिक का सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में मुसलमान रोजा रखते हैं। और अल्लाह की इबादत करते हैं।

पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने यह बताया कि रमजान का बहुत ही पवित्र महीना है जो हमें भाईचारा कोमी एकता का संदेश देता है और इस पवित्र महीने में आज के दिन रोजा इफ्तारी का प्रोग्राम अपने क्षेत्र के इक्कड़ खुर्द में रखा और यहां भारी तादाद में लोग रोजा इफ्तारी में सामिल हूये और अपना आशीर्वाद दिया आज के दौर में इस तरह के आपसी भाईचारे को कायम रखना होगा और सबको हमें जताना होगा हम सब एक है देश सबके बलिदान और सब की कुर्बानियों से बना हुआ देश है। और विभिन्न जाति धर्म के लोगों ने देश का नाम विश्व के पटर्न में बहुत आगे बढ़ाया और हमें सबको एकजुट रहने की जरूरत है और इसको देखते हुए रोजा इफ्तारी का कार्यक्रम हमने ग्राम एकड़ खुर्द में रखा और उन्होंने यह भी बताया कि कुछ सामाजिक लोग अशांति और जहर घोलने का काम करते है लेकिन खुशियां और खुशबू फैलाने वाले बहुत सारे हैं अगर एक व्यक्ति कुछ गलत कर रहा है तो कई सैकड़ो लोग हमारे जैसे आगे आते हैं सबको एक संदेश देने का काम करते हैं अगर हम चाहते हैं की हमारा देश तरक्की करें तो हर वर्ग को एकजुट रहना चाहिए इस अवसर पर मुशर्रफ अंसारी, पूर्व प्रधान शकील अंसारी, हाजी शाहिद, मोहम्मद सत्तार, मोहम्मद रकीब, शाहरुबान, अमजद अली, इकबाल, मुस्तकीम, शमीम अहमद, जमील अहमद, महबूब, इरफान, अहमद, नफीस अहमद, मोहम्मद तहासीन, सम्मून, आदि लोग उपस्थित रहे




