हरिद्वार
संवाददाता,,, वेद प्रकाश
खबर हरिद्वार से हैं जहां आपको बताते चले की ज्वालापुर हरि लोक में खनन माफिया द्वारा रातों-रात अवैध तरीके से किया जा रहा है खनन वहीं सूत्रों के मिली जानकारी से बता दे की खनन माफिया को कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते काला कारोबार खुलेआम फल फूल रहा है सवाल उठता है कि जब क्षेत्र में वन विभाग राजेश्वर विभाग और पुलिस के अगस्त हो रही है फिर भी अवैध कारोबार कैसे फल फूल रहा है जिन खनन माफियाओं की सेटिंग है उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती जिनकी सेटिंग नहीं है वह कार्रवाई के चपेट में आ जाते हैं,वही आपको बता दे की जिला अधिकारी द्वारा अवैध खनन पर शिकंजा कसने की कोशिश की जा रही है लेकिन उनके टीम में ही कुछ लोग के सहयोग से खनन माफिया काट रहे हैं चांदी, अधिकारी और खनन माफिया के खिलाफ जिला अधिकारी द्वारा कब किया कार्रवाई,।




