क्राइमहरिद्वार

गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम व रूडकी पुलिस ने संयुक्त रूप से गोकशी की सूचना पर मारा छापा 05 अभियुक्त गिरफ्तार।

रूडकी हरिद्वार  01.06.2024

दिनाँक 31-5-24 को कोतवाली रूडकी के थाना क्षेत्रान्तर्गत गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम व रूडकी पुलिस के द्वारा संय़ुक्त चैकिंग हेतु ग्राम जौरासी क्षेत्र मे मामूर थे कि सूचना मिली कि ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर मे नदीम S/O नसीम के घर पर भारापुर कलियर मरगुबपुर व जौरासी के कुछ लोग मिलकर गौकसी कर रहे हैं।

इस सूचना पर नदीम के घर पर दबिश दी गयी तो वहाँ पर फर्श पर काफी मात्रा मे पशु माँस फेला पडा था जो कि छोटे-छोटे टुकडों मे था । मौके पर गोकशी करने वाले 05 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया जो गोमांस की काट छाट कर रहे थे जिनके कब्जे से भारी मात्रा मे गोवंश मास बरामद हुया था जिसमे 01 अदद मृत गौवंशीय पशु, 250 किलो गौमांस, गौकशी उपकरण- 06 अदद छुरियां, 01 अदद सुआ, 03 अदद कुल्हाडी, एक अदद इलेक्ट्रोनिक बैलेन्स, 02 अदद लकडी के गुटखे भी बरामद करते हुए अभियुक्तगणो के विरूध्द थाना कोतवाली रूडकी पर मु0अ0सं0 353/24 धारा 3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम दर्ज करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई l

नाम पता अभियुक्त

(1) पप्पू उर्फ फुरकान S/O नसीम R/O वार्ड नं0 1 कलियर, PS कलियर

(2) अब्दुल करीम उर्फ नानू S/O अब्दुल अजीज R/O कुरैशियान मोहल्ला जौरासी PS कोतवाली रूडकी

(3) सलमान S/O शहीद R/O ग्राम मरगुबपुर PS बहादराबाद

(4) महबूब S/O स्व0 हनीफ R/O ग्राम मरगूबपुर PS बहादराबाद

(5) राशिद S/O ताहिर R/O ग्राम भारापुर PS बहादराबाद

मौके से बरामदगी

01 अदद मृत गौवंशीय पशु, 250 किलो गौमांस, गौकशी उपकरण-06 अदद छुरियां, 01 अदद सुआ, 03 अदद कुल्हाडी, एक अदद इलेक्ट्रोनिक बैलेन्स, 02 अदद लकडी के गुटखे

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button