संगीत के महानायकों को सुरों की श्रद्धांजलि ।
बॉलीवुड गायक पूर्णिमा और शाहिद रफी ने की शिरकत।
लखनऊ। हिंदी फिल्म उद्योग के संगीत के महानायकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।एक भव्य कार्यक्रम के दौरान गायकों ने संगीत महानायकों को सुरों की श्रद्धांजलि दी। लखनऊ के संत गाडगे ऑडिटोरियम में कल शाम संगीत की बयार बही। श्रेया फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गायको ने संगीत के महानायक मोहम्मद रफी किशोर कुमार मुकेश व स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के सम्मान में गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। लखनऊ के सत्येंद्र आर्या ने मोहम्मद रफी के गीत ‘ तुम मुझे यूं भुला न पाओगे ‘ गाकर श्रोताओं को भावुक कर दिया । मोहम्मद रफी के साहबजादे शाहिद रफी ने सत्येंद्र आर्य को उनके पिता के गाए गीतों की सजीव प्रस्तुति के लिए उनको बधाई दी। बॉलीवुड गायिका पूर्णिमा ने अपने गए गीतों से महफिल में चार चांद लगा दिए। शाहिद रफी ने भी अपने पिता को शुरू की श्रद्धांजलि भेंट करी। मोहम्मद रफी के साहबजादे शाहिद रफी ने दर्शकों को बताया कि मोहम्मद रफी के सैंटनरी सेलिब्रेशन में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में वह लखनऊ में भी एक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।





