हरिद्वार संवाददाता,,,रणविजय कुमार
,खबर हरिद्वार से हैं जहाँ आपको बताते चले की हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अवैध खनन माफियाओं ने भेल (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) क्षेत्र में अवैध खनन रोकने पहुंचे सिक्योरिटी गार्डों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की। इस हमले में दो सिक्योरिटी गार्ड, एक पिटकुल (पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड) कर्मचारी और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
बड़ा सवाल यह है कि कौन दे रहा है माफियाओं को संरक्षण?
क्या पीड़ितों को मिलेगा न्याय?
नजर अब इस मामले पर है। उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। क्या खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा, या फिर एक बार फिर अपराधी बच निकलेंगे?





