क्राइमहरिद्वार

खेत की डोल को लेकर लड़ाई, युवक ने विपक्षी के घर लगाई आग।

पुलिस टीम ने घर पर आग लगने की असल वजह का लगाया पता,रंजिश के चलते लगाई थी आग, फायर सर्विस ने आग पर पाया था काबू।

झबरेडा हरिद्वार

दिनांक 08.09.2025 को थाना झबरेडा को डायल 112 को माध्यम से रात 01.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शेरपुर खेलमऊ मे एक बन्द घर मे आग लग गयी है। सूचना पर थानाध्यक्ष झबरेडा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहँचे तो पाया कि एक घर के 03 अलग-अलग कमरों में आग लगी है। फायर सर्विस एवं स्थानीय लोगो की सहायता से आग पर काबू पाया गया।

मौके पर तीन अलग-अलग कमरों में एक साथ आग लगने पर संदेह होने पर थानाध्यक्ष झबरेडा द्वारा एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कराते हुए मौके से एक जोडी प्लास्टिक के चप्पल, माचिस व ईख की सूखी पत्तियां बरामद की। घटना की जानकारी होने पर पीडित मकान मालिक द्वारा जानबूझकर घर में आग लगाए जाने की संभावना के दृष्टिगत दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना झबरेड़ा पर मु0अ0सं0 271/25 धारा 326(G) BNS पंजीकृत किया गया।

 

वास्तविक घटनाक्रम के खुलासे के लिए प्रयासरत पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसींग करते हुए स्थानीय लोगो से की गई पूछताछ के आधार पर रजनीश नाम के एक संदिग्ध व्यक्ति से कडी पूछताछ की तो संदिग्ध ने बताय कि आमने सामने घर होने के कारण वह और पीड़ित मकानमालिक आकाशदीप पड़ोसी हैं। आकाशदीप द्वारा 2-3 साल पहले कई बार समझाने के बाद भी रजनीश के खेत की डोल काटने, छोटी- छोटी बात पर झगड़ा करने व कुछ समय पहले रजनीश द्वारा अपने घर के बाहर दुकान बनाने पर विरोध करने पर दोनों के बीच रंजिश चल रही थी।

बदला लेने के लिए रजनीश ने आकाशदीप घर पर ईख की पत्तियां इकट्ठा कर तीनों कमरो मे आग लगा दी लेकिन आग ज्यादा भडक जाने के काऱण वह घबरा गया हडबडाहट में वहां से भाग गया जहां गांव के कुछ लोगो ने उसे कूदते हुए देख लिया। इस दौरान आरोपी की चप्पल भी बरामदे में छूट गयी। लोगों को गुमराह करने के उद्देश्य से आरोपी खुद भी गांव वालों के साथ आग बुझाने चला गया।

सामने आए सबूतों एवं तथ्यों के आधार पर आरोपी को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*विवरण आरोपित-*

रजनीश पुत्र मदन सिंह नि0 ग्राम शेरपुर खेलमऊ थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button