एक्सक्लूसिव खबरेंपौड़ी गढ़वाल

पौड़ी पुलिस ने छात्र छात्राओं को नशा, साइबर सुरक्षा व सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक।

पौड़ी

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल,कॉलेजों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को और गांवों में जाकर आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में आज दिनांक 24.02.2025 को थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बड़खोलू, राजस्व क्षेत्र में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस टीम द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्र – छात्राओं को साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभावों, महिला सुरक्षा,बाल अपराध,मानव तस्करी, वर्तमान में सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम,ट्विटर तथा व्हाट्सअप के माध्यम से होने वाले अपराधों, ऑनलाइन लेन-देन में सतर्कता बरतने,अनजान लिंक, फर्जी कॉल या ईमेल बचाव, बैंकिंग डिटेल्स, OTP व पासवर्ड साझा न करने के बारे में जानकारी देने के साथ ही यातायात के नियमों के सम्बन्ध में, उत्तराखण्ड पुलिस एप, डायल 112 व साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं के बीच जागरूकता सम्बन्धी फोटो/पम्पलेट का वितरण कर सभी बच्चों को अपने घर में,आस-पास के लोगों को जागरूक करने व जागरूकता पम्पलेट को गांव के पंचायत भवन, रास्तों व सार्वजनिक स्थलों में चस्पा करने हेतु प्रेरित किया गया।

Related Articles

Back to top button