Homeहरिद्वार

जिला प्रेस क्लब हरिद्वार ने किया नौ सदस्यों को निष्कासित।

संगठन की छवि धूमिल करने वाले किसी भी सदस्य को बख्शा नहीं जाएगा।

हरिद्वार, 25 दिसम्बर 25

जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि. के नौ सदस्यों को संगठन से निष्कासित कर दिया गया। बृहष्पतिवार को मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट मे जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि. के अध्यक्ष राकेश वालिया की अध्यक्षता मंें आयोजित बैठक में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गहन विचार विमर्श के बाद नियमों का पालन नहीं करने, अनुशासनहीनता कर संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाने, पत्रकारिता के मूल्यों के विपरीत आचरण करने पर नौ सदस्यों महिला पत्रकार कमल शर्मा व ममता चौहान सहित गणेश भट्ट, रोहित वर्मा, प्रवीण कश्यप, कमल अग्रवाल, राजू कुमार, बाबर खान व नौशाद अली को संगठन से निष्कासित कर दिया।

जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने बैठक मंे स्पष्ट किया कि निष्कासित किए गए सदस्यों की गतिविधियां संगठनात्मक अनुशासन एवं पत्रकारिता की मर्यादा के अनुरूप नहीं पाई गईं, जिससे संगठन की छवि धूमिल हुई। ऐसे में संगठन हित में निष्कासन का कठोर निर्णय लिया गया। राकेश वालिया ने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदार और सम्मानजनक पेशा है, जिसमें अनुशासन और नैतिकता सर्वाेपरि है। संगठन की छवि धूमिल करने वाले किसी भी सदस्य को बख्शा नहीं जाएगा। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि संगठन की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वालों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रेस क्लब भविष्य में भी पत्रकारिता के उच्च मानकों, आचार संहिता और संगठनात्मक मर्यादा का सख्ती से पालन कराते हुए कार्य करता रहेगा, ताकि संगठन की साख और मजबूती बनी रहे। अनिल बिष्ट ने राजनीतिक, सामाजिक व आश्रम अखाड़ांे से अपील भी कि यदि जिला प्रेस क्लब का कोई सदस्य गलत आचरण करता है, तो संगठन को सूचित करें। संबंधित सदस्य के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मुमताज आलम खान, मोहन राजा, अशोक पांडेय, मनोज कश्यप, मनोजानंद, मनव्वर कुरैशी, जीशान मलिक, मुस्कान, सनोज कश्यप, अजय वर्मा,   राजेश वर्मा  सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button