Homeमुजफ्फरनगर

कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम व एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन संवाददाता

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फ्लैग मार्च सिविल लाइन, नगर कोतवाली, अस्पताल तिराहा, मदीना चौक और बझेड़ी अंडरपास सहित संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया।प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ पीएसी बल, पुलिस कर्मी, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौजूद रहे। इस दौरान यात्रा मार्ग पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई और संदिग्धों की चेकिंग भी की गई। जिलाधिकारी और एसएसपी ने कांवड़ मार्ग पर लगे CCTV कैमरों, बैरिकेडिंग, पेयजल व्यवस्था, शौचालयों और मेडिकल सहायता केंद्रों की व्यवस्था का निरीक्षण किया।एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा से पहले त्योहारों को देखते हुए विशेष फ्लैग मार्च किया जा रहा है। संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की तैयारी को परखा गया है। उन्होंने बताया कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और हर कदम पर सतर्क निगरानी की जा रही है।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान हर श्रद्धालु की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, चिकित्सा सेवाओं और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर कोई ढिलाई न बरती जाए।

Related Articles

Back to top button