एक्सक्लूसिव खबरेंनैनीताल

बिना परमिशन मिट्टी खनन का कारोबार करने बालों पर जल्द होगी करवाई।

उधम सिंह नगर, ( नन्दन राम आर्य )

उधम सिंह नगर जिले के अंतर्गत दिनेशपुर क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार  थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं प्रशासन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है गौरतलब है कि दिनेशपुर में मिट्टी खनन माफिया रात के अंधेरे में लगातार अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं उसके बावजूद भी प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। अवैध मिट्टी खनन माफियाओं ने  ट्रैक्टर ट्राली से सड़कों का हाल बेहाल करते नजर आ रहे हैं। मिट्टी खनन माफिया  हैं इसके बावजूद प्रशासन मुक दर्शन बना हुआ है। जिले के जिला अधिकारी वहीं उदयराज सिंह जिलाधिकारी उधम सिंह नगर ने स्पष्ट आदेश दिया है कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध मिट्टी खनन का कारोबार नहीं होने पाए, केवल कुछ जगहों पर जैसे NHI द्वारा सड़क में मिट्टी भरने और नदी में ड्रेसिंग के लिए जिले से परमिशन दी गई है, इसके अलावा यदि कहीं भी अवैध मिट्टी खनन होता है इसके लिए सीधे उप जिलाधिकारी और पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे की क्षेत्र में कहीं भी अवैध मिट्टी खनन नहीं होने पाए। और बिना परमिशन खनन करते हुए पाए गए तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 

 

Related Articles

Back to top button