Homeमुजफ्फरनगर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार कक्ष में जैव ऊर्जा नीति-2022 के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार कक्ष में जैव ऊर्जा नीति-2022 के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में बायो सी०बी०जी० प्लान्टों के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित विकासकर्ताओं एवं अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया। जनपद में 04 अदद सी०बी०जी० प्लान्ट क्षमता 26.3 टन कार्यशील है तथा 03 अदद सी०बी०जी० प्लान्ट क्षमता 19.5 टन निर्माणाधीन है।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सरकारी गौशालाओं से गोबर क्रय किया जाये। जिसके लिए टेण्डर प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी तथा सी०बी०जी० प्लान्ट के प्रतिनिधियों को किसानों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक नेपियर घास का उत्पादन कराया जाये व विकासकर्ताओं द्वारा जिले में प्रेसमड की कीमत समान करने का अनुरोध किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा शुगर मिल के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रेसमड की कीमत समान रखने का आश्वासन दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा परियोजना प्रभारी, यूपीनेडा को विद्युत विभाग, राजस्व विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर विकासकर्ताओं/वैण्डर्स की समस्याओं का समाधान ससमय कराने हेतु निर्देश दिये गये।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया उपजिलाधिकारी सदर, निकिता शर्मा, जिला गन्ना अधिकारी, उप कृषि निदेशक कार्यालय से सोमपाल, जिला उद्योग कार्यालय के अधिकारी, इंडियन पोटाश के सहायक मैनेजर रमेश शर्मा, मै० गिरवर एंड संस बायो एनर्जी, मै० पी०एस० ग्रीन गैस, मै० बायोस पार्क एनर्जी, मै० ग्रीन हाउस, मै० एम०एस०टी० रिसोल्यूशन इंडिया, मै० रेनफ्यूल्स एनर्जी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button