क्राइमहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने गोकशी के 01 अभियुक्त व 02 महिला अभियुक्ता को गो मांस सहित किया गिरफ्तार। 

मौके से 950 किलो गौमांस / गोकशी के उपकरण व एक अदद गए जीवित पशु किया बरामद।

रूडकी  हरिद्वार 05.09.2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा गोकशी व अवैध पशु तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के आदेशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंग नहर द्वारा टीमें गठित कर दिनांक 05.09.25 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सफर पुर में गुलशेर अपने घर के सामने अपने परिवार व अन्य 7-8 लोगों के साथ गौकशी कर रहा है इस सूचना पर कोतवाली गंग नहर पुलिस द्वारा तत्काल बताएं स्थान की ओर ग्राम सफरपुर महाडी से होते हुए गली में पहुंचे तो प्लाट में गोकशी हो रही थी पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा गुलशेर के प्लॉट पर दबिश दी गई

तो मौके पर 01 व्यक्ति व 02 महिला को पुलिस पार्टी के द्वारा 950 किलो गोमाँस व कटान उपकरण वह एक अदद गाय जीवित सहित पकड कर वैधानिक कार्यवाही की गई l

मौके से फरार 5 अभियुक्त गणों की तलाश जारी हैl

हरिद्वार पुलिस की आमजन से अपील कहीं भी गोकशी/ गो तस्करी हो रही हो तो उसकी सूचना पुलिस को तत्काल दें।

 

 

अभियुक्तगण का विवरण

1- इस्तकार पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम सफरपुर थाना कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 56 वर्ष

2- अभियुक्ता निवासी ग्राम सफरपुर कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उमर 42 वर्ष

3- अभियुक्ता निवासी ग्राम सफरपुर कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 45 वर्ष

बरामदगी

950 किलोग्राम गोमाँस व गोकशी के कटान उपकरण व एक अदद गाए जीवित

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button