हरिद्वार संवाददाता,,, रणविजय कुमार
,धरम नगरी हरिद्वार में पुरानी रानीपुर मोर में अवैध शराब का खुले आम व्यापार,, कैसे होगा 2025 में नशा मुक्ति का सपना साकार,,,
खबर हरिद्वार को धरम नगरी के नाम से जाना जाता है, इसे भगवान विष्णु का हृदय कहा जाता है,, जहाँ पर एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल की शख़्ती के चलते बड़े बड़े माफियायों के हौसले पस्त हैं,, लेकिन पुरानी रानीपुर मोर डेरी के पास अवैध शराब के धंधे यह प्रमाण दें रहे हैं कि कहीं न कहीं कोई चूक हो रही है,,
वायरल विडिओ में स्कूटी से शराब निकाल कर ग्राहक को शराब दी जा रही है,, यह केवल कर्मचारी है इसके पीछे माफिया कौन है,,?
माफिया के अवैध शराब के अड्डे हैं,,
इसमें कोई संदेह नहीं है कि एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस आये दिन सफलता का परिचम लहरा रही है, लेकिन नशे कि आपूर्ति के माफियायाओ की सटीक जानकारी शायद बॉस तक नहीं पहुंचाई जा रही है,,,




