हरिद्वार _ अवैध रेत बजरी स्टॉक करने वाले हर साल उत्तराखंड राजस्व विभाग को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं।
आपको बता दें बाल्मीकि बस्ती, सुभाष नगर के आसपास ज्वालापुर हरिद्वार में कई अवैध रेत बजरी के स्टॉक करने वालो ने बिना लाइसेंस के रेत बजरी के स्टॉक बना रखे है ।
यह रेत बजरी क्रेशर आदि बेचने बालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं है ।यह गोरखधंधा अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा है। जिससे उत्तराखंड के राजस्व विभाग को लाखों का चुनाव लगता है।
अवैध रेत बजरी के स्टॉक वाले रानीपुर झाल की सुखी नदी से बुगियों द्वारा रेत का खनन सरे आम करते हैं और गंगा नदी के रेत में और कोरसैंट मे सरेआम मिलकर बेचते हैं।
यह भवन सामग्री विक्रेता रेत और कोरसैंट में नदी का रेत मिलाकर लोगों को भी लूटने का काम कर रहे हैं । इससे बने भवन कितने दिनों तक चल सकेंगे यह एक देखने का विषय है ।




